International Journal of Research in Finance and Management
2022, Vol. 5, Issue 1
उपभोक्ताओं के क्रय निर्णयों पर सोशल मीडिया के प्रभाव का अध्ययन
Anand Krishna Pal
उपभोक्ताओं के क्रय निर्णयों पर सोशल मीडिया के प्रभाव का अध्ययन उपभोक्ताओं के नवीन क्रय व्यवहार के विषय में किया गया एक तथ्यात्मक अध्ययन है। इस अध्य्यन द्वारा इस बात की समीक्षा की जा सकती है कि क्रय - विक्रय के पारंपरिक तौर तरीकों पर आधुनिक सोशल मीडिया स्रोतों ने अवश्य ही सुगम, सु-उपलब्ध एवं सर्वत्र बनाने में महत्व पूर्ण योगदान दिया है। इस अध्ययन के अंतर्गत सामान्य यादृच्छिक विधि द्वारा 100 प्रतिभागियों का चयन कर स्वनिर्मित प्रश्नोतरि विधि द्वारा आंकड़ो को एकत्रित किया गया है । अध्ययन से प्राप्त आंकड़ो के आधार पर ज्ञात होता है कि उपभोक्ताओं के क्रय निर्णयों को सोशल मीडिया ने 93% तक सार्थक रूप से प्रभावित किया है।